नई दिल्ली, उच्चतम न्यायालय द्वारा बीसीसीआई को चलाने के लिए गठित 4 सदस्यीय प्रशासनिक पैनल में शामिल जाने माने बैंकर विक्रम लिमये ने कहा कि पैनल का लक्ष्य बीसीसीआई मेंबेहतर संचालनसुनिश्चित करना है और यह समझना है कि बोर्ड में अब तक कैसे काम हो रहा था। आईडीएफसी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फाइनेंस कंपनी के सीईओ और एमडी लिमये ने कहा कि हां, मेरी स्वीकृति ली गई थी और मैं इसे बड़ा सम्मान समझता हूं क्योंकि भारत के उच्चतम न्यायालय ने मुझे इस भूमिका के लायक समझा।
मैं पूरी गंभीरता के साथ यह जिम्मेदारी निभाउंगा और बीसीसीआई में बेहतर संचालन की दिशा में कार्य करूंगा। लिमये ने कहा कि वह बीसीसीआई में अपने सहयोगियों संयुक्त सचिव अमिताभ चौधरी और कोषाध्यक्ष अनिरूद्ध चौधरी से बात करके आईसीसी बोर्ड बैठक में अपनी स्थिति समझने की कोशिश करेंगे। उल्लेखनीय है कि लिमये को दो फरवरी को दुबई में आईसीसी बोर्ड बैठक में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करना है।