पणजी, काला धन रखने वालों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए नोटबंदी का बड़ा फैसला लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कर दिया है कि ये आखिरी कदम नहीं है। गोवा के पणजी में एक सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी के बाद अपने अगले कदम की जानकारी दी।
प्रधानमंत्री ने यह साफ कर दिया कि वर्तमान मुहिम के बाद उनके निशाने पर बेनामी संपत्ति रखने वाले लोग होंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, हम जानते हैं और आपको भी पता है कि दिल्ली के किसी बाबू का यहां गोवा में फ्लैट बना हुआ है। मुझे गोवा के बिल्डरों से शिकायत नहीं। लेकिन गोवा में जिसकी सात पीढ़ी में कोई नहीं रहा, उसने फ्लैट यहां खरीदा। गोवा में दूसरे के नाम फ्लैट खरीदा। हमने कानून बनाया है, जो भी बेनामी संपत्ति होगी, दूसरे के नाम संपत्ति होगी, हम उस पर कानूनन हमला बोलने वाले हैं। यह संपत्ति देश की है, देश के गरीब की है। यह सरकार सिर्फ और सिर्फ देश के गरीबों की मदद करना कर्तव्य मानती है, मैं ऐसा करके रहूंगा।