बाराबंकी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद ने अपने ही मंत्री के खिलाफ गंभीर आरोप लगाये और आयोग से शिकायत की जिसका असर दिखा और एसपी ने कई थानाप्रभारी व चौकी इंचार्जों को वापसी बुलाया है। बताते चले कि आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर रखते हये एसपी सत्येन्द्र पाण्डेय ने 11 थानेदार 6 छह चौकी इंचार्ज को इधर से उधर किया। इस पर पूर्व केन्द्रीयमंत्री और राज्यसभा सांसद बेनी प्रसाद वर्मा ने अपने ही मंत्री अरविन्द सिंह गोप पर आरोप लगाया कि चुनाव को देखते हुये मंत्री ने एसपी से कहकर इन थानेदारों को हटवाया हैं जिसकी शिकायत उन्होंने चुनाव आयोग से की। 24 घंटे बाद ही इसका असर दिखा और एसपी ने बदले गये 11 थानेदारों व छह चौकी इंचार्जों को वापसी तैनाती दी हैं।