ब्राजीलिया, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे ब्राजील की स्वास्थ्य नियामक एजेंसी (एन्विसा) ने जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी की कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी प्रदान कर दी है।
एन्विसा ने बुधवार देर रात को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी। वक्तव्य के मुताबिक एन्विसा के कॉलेजियल परिषद ने विचार विमर्श के बाद दवा निर्माता कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन की इकाई जैनसन की कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी प्रदान कर दी है।
ब्राजील की सरकार ने कंपनी के साथ कोरोना वैक्सीन की 3.8 करोड़ खुराक का अनुबंध किया है जिसकी आपूर्ति इस वर्ष की दूसरी छमाही में की जायेगी।
गौरतलब है कि ब्राजील में एस्ट्राजेनेका और चीन की कोरोनावैक वैक्सीन का इस्तेमाल पहले से ही किया जा रहा है।
ब्राजील में पिछले 24 घंटों के दौरान इसके संक्रमण से रिकाॅर्ड 3,869 लाेगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 3,21,515 हो गयी है। इस दौरान ब्राजील में कोरोना संक्रमण के रिकाॅर्ड 90,638 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,27,48,747 हो गयी है।