ब्रेन पावर की वजह से, भारत का भविष्य शानदार है: वॉरेन बफे
May 9, 2017
वाशिंगटन, दुनिया के सबसे बड़े और मशहूर निवेशक वॉरेन बफे ने भारत के भविष्य को शानदार बताते हुए कहा है कि अपने ब्रेन पावर की वजह से इंडिया का फ्यूचर निश्चित तौर पर बहुत ही शानदार है। उन्होंने अंग्रेजी टीवी चैनल को दिए एक इंटरव्यू में यह बात कही हैं। वारेन बफे ने इस दौरान इन्वेस्टमेंट के कई सीक्रेट्स भी बताए।
अमेरिकी बिजनसमैन और इन्वेस्टर वॉरेन बफे ने कहा कि भारत में प्रति व्यक्ति आय को बढ़ाने की जरूरत है। भारत एक बहुत बड़ा मार्केट है, इसे अनदेखा नहीं किया जा सकता है। अपने ब्रेन पावर की वजह से भारत का भविष्य बहुत ही शानदार है।
भारत की अगली पीढ़ियां निश्चित तौर पर वर्तमान से बेहतर जिंदगी जिएंगी। बर्कशर हैथवे कंपनी के सीईओ वॉरेन बफे ने कहा, भारत में अगर बेचने के लिए अच्छे वैल्यू की कंपनी मिलेगी तो जरूर भारत में निवेश करूंगा।
उन्होंने, अपनी पिछली भारत यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि भारत आने पर यहां मेहमाननवाजी देख कर दंग रह गया था। बिल गेट्स ने एक बार मुझसे कहा था कि वह आईआईटी से लोगों को हायर करना चाहते हैं। उन्होंने बिजनेस इन्वेस्टमेंट मंत्र देते हुए कहा कि मार्केट की बजाए बिजनेस पर ध्यान लगाएं।
अगर आपके पास बिजनेस अच्छा होगा तो निवेशक भी मिल जाएंगे। कभी भी शॉर्ट टर्म मार्केट की तरफ रुख नहीं करना चाहिए। मैं जिस बिजनस में निवेश करुंगा उसका 100 फीसदी मालिकाना हक चाहूंगा। मैं किसी अच्छे बिजनेस को बेचने में स्लो हूं।