Breaking News

भले ही चाचा- अंकल साथ न हों, लेकिन जनता साथ होनी चाहिए-अखिलेश यादव

akhilesh1लखनऊ, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे खुशी है कि प्रदेश की तरक्की की चर्चा दूर-दूर तक है। उन्‍होंने कहा कि भले ही चाचा साथ न हों, अंकल साथ न हों, लेकिन जनता साथ होनी चाहिए। अखिलेश यादव एक हिंदी अखबार के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
 अखिलेश यादव ने शिवपाल यादव और अमर सिंह की ओर इशारा करते हुये  कहा कि भले ही चाचा साथ न हों, अंकल साथ न हों, लेकिन जनता साथ होनी चाहिए। जनता से कहूंगा कि वो मेरा साथ दे। उन्होने कहा कि  हम वो खिलाड़ी हैं, जो छक्के और चौके से शुरुआत करते हैं।
अखिलेश यादव ने कहा कि जिसे प्रधानमंत्री बनना है, वो यूपी आए। यहां आकर काम करे। हमने जो एक्सप्रेस-वे बनाया है, उस पर बहस हो सकती है लेकिन वो तरक्की और खुशहाली लाएगी। किसानों को धन्‍यवाद कि उन्‍होंने एक्‍सप्रेस-वे के लिए हमें जमीन दी।’  पारिवारिक झगड़े पर कहा कि मैंने अपना परिवार बढ़ा दिया। पूरा यूपी मेरा परिवार है। हमारे 80 फीसदी समर्थक हैं।  उन्होने कहा कि मुझ पर आरोप लगाने वाले बेहद समझदार हैं। विपक्षी भी हमारे काम की तारीफ कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *