अयोध्या (फैजाबाद), उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज बसपा पर भाजपा की मदद से सपा को रोकने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में भगवा दल को अपना वोट दिलवाने वाली बसपा से वफा की उम्मीद नहीं की जा सकती। अखिलेश ने अयोध्या से सपा उम्मीदवार पवन पाण्डेय के समर्थन में आयोजित जनसभा में कहा कि बसपा असल में भाजपा से नहीं लड़ना चाहती। भाजपा और बसपा के लोग मिलकर सपा को रोकना चाहते हैं। बसपा मुखिया मायावती भाजपा से मिली हुई हैं और वह एक बार फिर उसके साथ रक्षाबंधन मनाना चाहती हैं।
उन्होंने कहा हमारी बुआजी (मायावती) अब तो बहुत लम्बा भाषण पढ़ने लगी हैं और विकास की भी बातें करने लगी हैं। जनता ने जब उन्हें मौका दिया था तो उन्होंने बड़े-बड़े हाथी लगवा दिये थे। बुआजी से क्या उम्मीद करोगे, जिन्होंने अपना पूरा वोट पिछली बार भाजपा को दिलवा दिया था। परिणाम यह हुआ कि भाजपा को सबसे ज्यादा सीटें मिल गयीं और केन्द्र में उसकी सरकार भी बन गयी। अखिलेश ने जनता को बसपा से होशियार करते हुए कहा आप साइकिल तो छोटी सी जगह में रख लोगे, हाथी को कहां रखोगे। अगर हाथी घर में घुस गया तो सब गड़बड़ कर देगा। उन्होंने बसपा छोड़कर दूसरे दलों में गये नेताओं द्वारा लगाये गये आरोपों का जिक्र करते हुए कहा कि बसपा में नकदी दिये बगैर चुनाव का टिकट नहीं मिलता है। मैं नहीं पूछूंगा कि बसपा के प्रत्याशी कितनी नकदी देकर टिकट लाये हैं। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक बार फिर विकास के मुद्दे पर बहस की चुनौती देते हुए कहा प्रधानमंत्री जी चाहें तो उस गंगा मैया के किनारे, जिसे साफ करने का उन्होंने वादा किया था, वहां बहस कर लें, चाहे गोमती के किनारे, चाहे लोहिया गांव में, चाहे आपने जो आदर्श गांव बनाया, वहां बहस कर लें। उन्होंने कहा कि अयोध्या के घाट नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ने बनवाये थे। हमने यहां भजन स्थल भी बनवाया है। हमने यह इंतजाम किया कि लोग भजन आराम से सुनें। समाजवादी लोग अयोध्या को सुंदर शहर बनाना चाहते हैं, लेकिन भाजपा वाले इस शहर पर राजनीति करना चाहते हैं। मुख्यमंत्री ने गुजरात के गधों के विज्ञापन को लेकर अपने तंज पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गुरुवार की टिप्पणी की तरफ इशारा करते हुए कहा हम उस विज्ञापन के बारे में नहीं जाना चाहते। अगर हमने आगे बात की तो प्रधानमंत्री पता नहीं आगे और क्या बात करेंगे। अखिलेश ने कहा कि भाजपा के लोग क से कसाब पढ़ा रहे हैं, हमने तो क से कबूतर पढ़ा है। कबूतर तो शांति का पैगाम देता है। उन्होंने कहा कि साइकिल चलाने वाले लोग हैंडल छोड़कर भी साइकिल चला लेते हैं लेकिन इस बार तो कांग्रेस के हाथ भी इस हैंडल से जुड़ गये हैं, सोचिये कि साइकिल कितनी तेज चलेगी। सपा अध्यक्ष ने मतदाताओं से वोट मांगते हुए कहा हम सबसे निवेदन करते हैं कि इस लड़ाई में हमारी मदद कर दीजिये। समाजवादी लोग काम करते हैं, दूसरे दलों की तरह झूठे वादे नहीं करते हैं।