लखनऊ, भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची का ऐलान कर दिया है। भाजपा ने उत्तराखंड से 64 उम्मीदवार और उत्तर प्रदेश से 149 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि बाकी बची सीटों के लिए उम्मीदवार मंगलवार को होने वाली बैठक में तय किए जाएंगे।
भाजपा ने यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के पहले व दूसरे चरण के लिए 149 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस कर, भाजपा नेता व स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सूची जारी की। देखें पूरी लिस्ट-