पाकिस्तानी ग़ज़ल गायक ग़ुलाम अली का मुंबई में होने वाला कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है.टीवी एंकर से फिल्मकार बने इलियासी ने बताया कि 75 वर्षीय ग़ुलाम अली ने अब अपना मुंबई दौरा रद्द कर दिया है.इलियासी का कहना है कि स्थानीय पुलिस और शिवसेना के कुछ कार्यकर्ताओं ने आयोजकों को कार्यक्रम न करने की धमकी दी थी.वहीं शिवसेना की फिल्म शाखा चित्रपट सेना के नेता अक्षय बद्रापुरकर ने कहा कि पाकिस्तानी कलाकारों का विरोध करना उनकी पार्टी की नीति है, लेकिन उन्होंने इस बारे में किसी को धमकी देने से इनकार किया. शिवसेना के विरोध के चलते इससे पहले भी मुंबई में ग़ुलाम अली के कार्यक्रम रद्द हो चुके हैं.
इस कार्यक्रम के आयोजन से जुड़े फिल्मकार सुहैब इलियासी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि ये कार्यक्रम इस शुक्रवार को अंधेरी में ‘द क्लब’ में होना था लेकिन अब ये नहीं होगा.ग़ुलाम अली को इलियासी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘घर वापसी’ के म्यूज़िक लॉन्च में शामिल होना था.इलियासी का कहना है कि आयोजन समिति के एक सदस्य कार्यक्रम के लिए ‘द क्लब’ के पास पैसे जमा करने पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि उनकी बुकिंग रद्द कर दी गई है.इलियासी ने बताया कि बुकिंग रद्द किए जाने की कोई वजह नहीं बताई गई है और ग़ुलाम अली इसे लेकर दुखी हैं.