मऊ, उत्तर प्रदेश में मऊ जिले के विधानसभा क्षेत्र घोसी में हो रहे उपचुनाव के दौरान एक युवक द्वारा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पर स्याही फेंके जाने का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस ने बताया कि रविवार को उप चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी व पूर्व कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान विधानसभा क्षेत्र के अदरी कस्बे के पास जनसंपर्क कर रहे थे। इसी दौरान गाड़ी से उतरने के बाद कुछ समर्थक उन्हें माला पहना रहे थे कि तभी एक युवक अचानक सामने आकर उनके चेहरे पर स्याही फेंक कर भाग गया। स्याही फेंकने वाले फरार युवक की तलाश की जा रही है।
गौरतलब है कि दारा सिंह चौहान को क्षेत्र में काफी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। दारा सिंह चौहान फिलहाल 2022 विधानसभा चुनाव में सपा के टिकट से विधायक चुने गए थे। जिन्होंने अभी कुछ महीने पूर्व विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देते हुए भाजपा की सदस्यता ग्रहण की जो उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी बने हुए हैं।