वाशिंगटन, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ओर से सेन्टर्स फाॅर मेडिकेयर एंड मेडिकेड सर्विसेज प्रमुख के पद के लिये मनोनीत भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक सीमा वर्मा को सीनेट में 54 वोट मिले हैं।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक अमेरिकी सीनेट में कल उन्हें 44 के मुकाबले 54 वोट मिले। सुश्री वर्मा के मनोनयन पर पुष्टि के लिए 13 मार्च को अंतिम मतदान कराया जाएगा। इससे पहले विपक्षी डेमोक्रेटिक सांसद शीर्ष हेल्थ केयर पद के लिए सुश्री वर्मा के मनोनयन का विरोध कर रोक रहे हैं। कुछ डेमोक्रेटिक सांसदों का आरोप है उन्हें इस पद पर नियुक्ति और उनकी कार्ययोजना के बारे में पूछे गये प्रश्न की कोई जानकारी नहीं दी गयी ।
रिपोर्ट के मुताबिक अगर इस पद के लिये सुश्री वर्मा के मनोनयन को अंतिम रुप दिया जाता है ए तो वह दूसरी भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक होगी। इससे पहले निकी हेली के नाम की सीनेट से पुष्टि हुई थी जो संयुक्त राष्ट में अमेरिका की राजदूत हैं।