नई दिल्ली, भारत में विभिन्न खेल लीगों में 823 करोड़ रूपए का वेतन दिया जाता है, जिसमें से घरेलू खिलाडियों को केवल 36 प्रतिशत ही राशि मिलती है जबकि इनकी संख्या ज्यादा है और कम संख्या वाले विदेशी खिलाड़ी बाकी राशि प्राप्त करते हैं।
आईपीएल, इंडियन सुपर लीग, हाकी इंडिया लीग, इंटरनेशनल प्रीमियर टेनिस लीग सहित विभिन्न लीगों का सर्वे करने वाली भारतीय खेल वेतन रिपोर्ट 2016 के अनुसार भारतीय खिलाडियों को कुल वेतन में से केवल 296 करोड़ रूपए ही मिलते हैं। लेकिन यह भागीदारी के मामले में बिलकुल उलट है और 857 खिलाडियों में से घरेलू खिलाड़ी 521 हैं। इसके अनुसार 336 विदेशी खिलाडियों को कुल 527 करोड़ रुपए मिलते हैं। सुपर इनसाइट के निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमन रहेजा ने कहा, यह रिपोर्ट उपलब्ध आंकड़ों और विभिन्न खेल एजेंटों से मिले आंकड़ों पर आधारित है। सर्वे की गई आठ लीग प्रीमियर बैडमिंटन लीग, चैम्पियंस टेनिस लीग, प्रो कबड्डी और प्रो कुश्ती लीग है। रिपोर्ट के अनुसार, आम धारणा के विपरीत इस लीग में क्रिकेटर सबसे ज्यादा राशि प्राप्त करने वाले खिलाडियों में शामिल नहीं हैं। ऐसा शीर्ष वैश्विक टेनिस खिलाडियों के साथ है।