इस्लामाबाद, प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने विश्वबैंक से मध्यस्थता अदालत स्थापित कर पाकिस्तान और भारत के बीच जल विवाद सुलझाने के लिये प्रमुख भूमिका निभाने को कहा है।
सरकारी रेडियो पाकिस्तान की रिपोर्ट के अनुसार शरीफ ने विश्वबैंक की मुख्य कार्यपालक अधिकारी कृस्तलीना जार्जियावा के साथ मुलाकात के दौरान यह बात कही। रिपोर्ट के अनुसार कृस्तलीना भारत के साथ जल विवाद तथा अन्य मुद्दों पर चर्चा के लिये आज प्रतिनिधिमंडल के साथ पाकिस्तान पहुंची। रिपोर्ट में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के हवाले से कहा गया है, शरीफ ने मध्यस्थता अदालत गठित कर विश्वबैंक से पाकिस्तान और भारत के बीच जल विवाद के समाधान के लिये प्रमुख भूमिका निभाने को कहा। पाकिस्तानी अधिकारियों के अनुसार वह पाकिस्तान से भारत आएंगी और सिंधु जल संधि और पाकिस्तान के साथ जल विवाद समेत अन्य मुद्दों पर बातचीत करेंगी।