नई दिल्ली, उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा है कि भारत लोगों का तेजी से कौशल विकास कर अपनी जनसंख्या का लाभ उठा सकता है। राष्ट्रीय राजधानी में स्किलिंग इंडिया फॉर ग्लोबल कंपीटीटिवनेस पर एक सम्मेलन में अंसारी ने कहा कि अगर हम अपने लोगों को गुणवत्तापूर्ण कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने में सक्षम हुए, तो हम भारत को दुनिया में मानव संसाधन का पावर हाउस बना सकते हैं।
मौजूदा वक्त में ब्रिटेन में 68 फीसदी तथा अमेरिका में 52 फीसदी लोगों को मिले प्रशिक्षण की तुलना में भारत में केवल 2-3 फीसदी लोगों को प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर देश कौशल प्रशिक्षण के काम में नाकाम हुआ, तो उसे अप्रत्याशित बेरोजगारी दर का सामना करना पड़ेगा। अंसारी ने कहा कि कौशल प्रशिक्षण में वह तीन चुनौतियां गुणवत्ता, संख्या तथा धारणा देखते हैं। उन्होंने कहा कि कंपनियों को इस बात को समझाया जाना चाहिए कि वे सस्ते मजदूर की जगह कौशल युक्त कर्मचारियों को भर्ती करें।