विशाखापत्त्नम, टीम इंडिया के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने विश्वास व्यक्त किया है कि उनकी टीम यहां शनिवार को होने वाले अंतिम और निर्णायक वनडे में जीत हासिल कर भारतीय धरती में पहली बार द्विपक्षीय सीरीज जीतेगी। साउदी ने मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा, हम यहां इतिहास बनाने के बेहद करीब हैं। हमें भारतीय धरती पर पहली बार द्विपक्षीय सीरीज जीतने के लिए अंतिम मैच जीतना है। हमनें जिस तरह पिछला मैच जीता है उससे पूरी टीम का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है। स्टार तेज गेंदबाज ने कहा, हम सभी कल होने वाले मैच को लेकर उत्सुक हैं और हमें यहां जीत का बेसब्री से इंतजार है। टेस्ट सीरीज में हार के बाद हम निराश थे लेकिन यहां हम जीतने के करीब हैं।
भारतीय टीम को निश्चित रूप से उसकी धरती पर हराना आसान नहीं है लेकिन हम ऐसा करने में सक्षम हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि टीम यहां इतिहास बनाने में जरूर कामयाब रहेगी। अंतिम मैच में टीम संयोजन के बारे में साउदी ने कहा, मुझे उम्मीद है कि यहां का विकेट भी खेल के मद्देनजर शानदार होगा। कप्तान केन विलियम्सन और कोच मैच के पहले विकेट का जायजा लेंगे और इसी के अनुसार अंतिम एकादश का चयन किया जाएगा। हमने पूरी सीरीज के दौरान विकेट के हिसाब से अंतिम एकादश का चयन किया है और यहां भी मैच से पहले सही टीम संयोजन चुना जाएगा। विराट कोहली के विकेट को महत्वपूर्ण बताते हुए साउदी ने कहा, विराट निश्चित रूप से एक बड़े खिलाड़ी हैं और उनका विकेट जल्दी मिलना निश्चित रूप से हमारे लिए एक बड़ी सफलता होगी लेकिन हमारा लक्ष्य कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी समेत अन्य बल्लेबाजों पर भी अंकुश लगाना है।