भारत में लांच हुआ मोटो जी5 स्मार्टफोन, साथ मे हैं ढेरों आकर्षक ऑफर्स
April 5, 2017
नई दिल्ली, लेनोवो के मोटोरोला ब्रांड का मोटो जी5 प्लस स्मार्टफोन बुधवार को लॉन्च हो गया है. कंपनी ने इसके लिए नई दिल्ली में एक इवेंट आयोजित किया. यह स्मार्टफोन केवल फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा. फोन की कीमत 11,999 रुपए रखी गई है. यह बुधवार आधी रात से बिकना शुरू हो जाएगा.
एसबीआई डेबिट या क्रेडिट कार्ड से मोटो जी5 प्लस स्मार्टफोन की खरीद पर 10 फीसदी छूट मिलेगी. इसके 1889 रुपए प्रति माह की ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है. है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। साथ ही अगर आप प्राइम मेम्बर हैं तो आपको कुछ स्पेशल ऑफर भी मिलने वाले हैं। लेनोवो बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में मोटो जी5 और मोटो जी5 प्लस स्मार्टफोन सामने लाई थी. इस स्मार्टफोन को सेल के लिए आज रात ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर कई स्पेशल ऑफर के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। मोटो जी5 को मेटल बॉडी और राउंड ऐज के साथ पेश किया गया है इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया।
यह स्मार्टफोन फाइन गोल्ड और लूनर ग्रे कलर ऑपशन में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। मोटो जी5 में अमेजन इन, अमेजन वीडियो इन और अमेजन किंड एप्स प्री-लोडेड आएंगे। अमेजन प्राइम मेंबर के लिए इस फोन के साथ खास ऑफर्स पेश किए गए हैं। इन ऑफर का लाभ उठा कर प्राइम मेंबर एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड का प्रयोग कर 1,000 रुपए का फ्लैट डिस्काउंट पा सकते हैं। वहीं, पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर 500 रुपए तक की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं। वहीं, फोन के साथ सेंडडिस्क अल्ट्रा 16जीबी माइक्रोएसडी मैमोरी कार्ड फ्री में दिया जाएगा। अगर बात करें मोटो जी5 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन तो इसमें 5-इंच फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। जिसका रेजल्यूशन (1080गुणा1920) पिक्सल। इसके साथ ही यह डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर पर आधारित है। इस फोन में 3जीबी रैम के साथ 32जीबी स्टोरेज दी गई है। वहीं, माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए उपभोक्ता इसकी स्टोरेज को 128जीबी तक बढ़ा सकते हैं। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है। वहीं, पावर बैकअप के लिए इसमें 2,800एमएएच की बैटरी दी गई है।
फोटोग्राफी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में पीडीएएफ, अपर्चर एफ/2.0 और डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5-मेगापिक्सल के कैमरे दिया गया है। मोटो जी5 प्लस के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.2-इंच का फुल एचडी डिसप्ले, 2.0गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है। यह स्मार्टफोन 3जीबी रैम के साथ 16जीबी इंटरनल स्टोरेज और 4जीबी रैम के सात 32जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इसकी स्टोरेज को 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। बात करें तो मोटो जी5 प्लस में 12-मेगापिक्सल का रीयर और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। पावर बैकअप के लिए 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है। जिसके साथ मोटोरोला की टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग तकनीक उपलब्ध होगी। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर मोटो जी5 प्लस में डुअल सिम, 4जी एलटीई सपोर्ट, वाईफाई और ब्लूटूथ दिए गए हैं।
इस अवसर परमोटो के प्रबंध निदेशक सुधीर माथुर ने बताया, आज कंपनी को 44 वर्ष पूरे हुए हैं। मोटोरोला पहली ऐसी कंपनी थी, जिसने वायरलैस डिवाइस लॉन्च की थी। कंपनी के पास 6 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं, जो मोटो डिवाइस इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके साथ ही प्रोडेक्ट मार्किटिंग हेड अनुज शर्मा ने कहा, मोटो ने एक सर्वे किया है, जिसमें 78 फीसद यूजर्स का मानना है कि एक बेहतर फोन उनकी जिंदगी को प्रभावित करता है। साथ ही मोटो जी4 यूजर्स ने 2.7 बिलियन मिनट सोशल मीडिया पर और 300 मिनट वीडियो देखते हुए बिताए हैं। हर रोज 40 फीसद यूजर्स अमेजन एप पर गए हैं। यह डाटा पिछले 30 दिनों के आधार पर है। मोटो के स्मार्टफोन्स को ज्यादा इसलिए खरीदा जाता है क्योंकि हम सिर्फ कैमरा या बैटरी पर नहीं बल्कि पूरी डिवाइस पर ध्यान देते हैं।
अमेजन के वाइस प्रेसिडेंट मनीष तिवारी ने बताया, मोटो जी5 में अमेजन की एप पहले से प्री-इंस्टॉल होगी, इसमें हॉलिवुड मूवीज, टीवी शोज, किंडल्स जैसे कंटेंट दिए गए होंगे। साथ ही अमेजन के अलग-अलग प्रोडेक्ट्स पर 80 फीसद तक का डिस्काउंट भी दिया जाएगा। 1- अगर आप अमेजन प्राइम यूजर हैं, तो आपको मोटो जी5 खरीदने पर 1000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। 2- अगर यूजर एचडीएफसी का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं, तो उन्हें 1000 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक भी दिया जाएगा। 3- आज रात को यह फोन अमेजन पर लॉन्च किया जाएगा, जो यूजर्स इसे रात को जल्दी खरीदने में सफल होंगे, उन्हें 16 जीबी का एसडी कार्ड भी फ्री मिलेगा। 4- पुराने फोन के एक्सचेंज में अतिरिक्त 500 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा। 5- इसके साथ ही अन्य आकर्षक ऑफर्स भी हैं, जो आपको रात को अमेजन साइट पर दिख जाएंगे। मोटो जी5 के कैमरे में क्या है खास? 1- कलाई दो बार ट्विस्ट करने पर फोन का कैमरा ओपन हो जाएगा। 2- ब्लर इमेज से बचने के लिए इसका कैमरा मल्टील इमेज क्लिक करता है, जिससे आपके पास बेहतर फोटो को चुनने के लिए विकल्प होते हैं। 3- इसमें प्रोफेशनल कैमरा मोड दिया गया है, जिससे फोटोग्राफर अपने मुताबिक मैनुअल सेटिंग्स कर पाएंगे। 4- दो बार कलाई को ट्विस्ट करने पर फोन का रियर कैमरा ओपन होगा। जिसके बाद एक बार और कलाई को ट्विस्ट करने पर फ्रंट कैमरा ओपन हो जाएगा। 5- सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरे में वाइड कैमरा और ब्यूटिफिकेशन मोड दिया गया है।
मोटो जी5 के डिस्पले में क्या है खास? फोन में नोटिफिकेशन देखने के लिए फोन को अनलॉक नहीं करना होगा। फोन को हल्का-सा पुश करने पर ही इसकी स्क्रीन पर सभी नोटिफिकेशन दिख जाएंगी। साथ ही बिना फोन को अनलॉक किए नोटिफिकेशन्स का रिप्लाई भी किया जा सकता है। मोटो एक्सशन्सः मोटो इस बार एक नया फीचर लेकर आया है, जिसका नाम मोटो एक्शन्स है। इसके अंतर्गत हमने आपको ऊपर बताया है कि दो बार कलाई को ट्विस्ट करने पर फोन का रियर कैमरा ओपन होगा। जिसके बाद एक बार और कलाई को ट्विस्ट करने पर फ्रंट कैमरा ओपन हो जाएगा। इसके अलावा फोन को दो बार वेव करने पर फ्लैश लाइट ऑन हो जाएगी। वहीं, दो बार फिर से वेव करने पर ऑफ हो जाएगी। यही नहीं, अगर आप मीटिंग में ज्यादा बिजी रहते हैं और फोन को रीसीव नहीं कर सकते हैं, तो फोन को उलटा रखने पर ये डू नॉट डिस्टर्ब मोड में चला जाएगा। इसके साथ ही फोन एक टच से अनलॉक हो जाएगा।