हॉस्टन, अमेरिका स्थित सेवा इंटरनेशनल भारत के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को कम करने के लिए 100 ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों की स्थापना के लिए फंंड उपलब्ध करायेगा।
सेवा इंटरनेशनल की ओर से जारी बयान के मुताबिक हनीवेल को शीघ्र ही 30 संयंत्र स्थापित करने के लिए 20 टन जिओलाइट्स के उत्पादन का आर्डर दिया गया है। इन प्रयासों के तहत इसने अगले आठ से बारह सप्ताह में करीब 10.8 लाख डॉलर की लागत से 15 ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र स्थापित करने के लिए कहा गया है।
सेवा इंटरनेशनल के अध्यक्ष अरुण कनकानी ने कहा कि ऑक्सीजन संयंत्रों के निर्माण के लिए धन जुटाने का अभियान शुरू किया है। यह अभियान भारत के स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में शहरी और ग्रामीण विभाजन को पाटने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता को
समान रूप से वितरित करने में मदद करेगा। यह भारत को महामारी की संभावित तीसरी लहर का सामना करने में सहायक होगा।
सेवा इंटरनेशनल के ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र के परियोजना प्रबंधक मुकुंद कुटे ने कहा कि पहले ग्रामीण और आदिवासी बहुल क्षेत्रों के अस्पतालों में संयंत्रों की स्थापना का लक्ष्य रखा गया है तथा उसके बाद दूसरी एवं तीसरी श्रेणी के शहरों के धर्मार्थ अस्पतालों में इसे स्थापित किया जायेगा।