संतकबीर नगर, समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष राम प्रकाश यादव ने आज समाजवादी पार्टी छोड़ कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. राम प्रकाश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के वर्तमान कार्यकलापों से क्षुब्ध होकर ही भाजपा ज्वाइन की है.
उन्होने बताया कि क्षेत्रीय पार्टियों की संकीर्ण राजनीति से मोह भंग होने के कारण भारतीय जनता पार्टी मे शामिल हो रहा हंू. राम प्रकाश यादव ने कहा कि मैने पच्चीस वर्ष तक समाजवादी पार्टी की सेवा की है, सपा का सतंकबीर नगर का जिला अध्यक्ष भी रहा लेकिन टिकट देने के नाम पर मेरे साथ छल किया गया. सूत्रों के अनुसार, राम प्रकाश यादव ने संतकबीर नगर की मेंहदावल विधान सभा सीट से टिकट मांगा था लेकिन एेन मौके पर उनका टिकट काट दिया गया.
सूत्रों के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी के राज्य सभा सांसद भूपेन्द्र सिंह यादव के दिशा निर्देशन मे राम प्रकाश यादव भाजपा मे शामिल हुए है. भूपेन्द्र सिंह यूपी मे सपा के कई असंतुष्ट यादव नेताओं के संपर्क मे हैं, जिनके शीघ्र ही भाजपा मे शामिल होने की संभावना है.