Breaking News

मजदूरों के आंदोलन से झुका श्रम विभाग, पंजीकरण शुरू

labourगोरखपुर, जनवरी माह में आवेदन देने के बावजूद पंजीकरण से वंचित 622 मजदूरों को पंजीकरण कार्ड दिलाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा आंदोलन कर रहा है।उपश्रमायुक्त कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन आज चौथे दिन भी जारी रहा। कार्ड नहीं मिलने आंदोलन जारी रखने पर मजदूर अड़े हैं लेकिन श्रम विभाग ने नरमी दिखाते हुए मजदूरों का पंजीकरण शुरू कर दिया है। खेत एवं मजदूर ग्रामीण सभा के जिला सचिव विनोद भारद्वाज की माने तो चरगांवा, भटहट, नौसढ़, बनकटवा, रामपुर नए गांव आदि स्थानों के 722 निर्माण मजदूरों, मनरेगा मजदूरों ने उप श्रमायुक्त कार्यालय में पंजीकरण के लिए आवेदन पत्र जमा किया था।नियमो के मुताबिक मजदूरों को अधिकतम दस दिन मे पंजीकरण कर कार्ड मिल जाना चाहिए। लेकिन आज तक उनका पंजीकरण नहीं हो सका है। विभाग टालमटोल कर मजदूरों को लौटा रहा है। इससे खफा मजदूर 19 सितम्बर से उपश्रमायुक्त कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन दे रहे हैं।मजदूरों का कहना है कि उपश्रमायुक्त एमसी शुक्ल ने धरना-प्रदर्शन से रोकने की कोशिश की लेकिन जब मजदूरों ने तेवर दिखाया तो वे ढीले पड़ गए। उन्होंने कहा कि सभी मजदूरों का विवरण आनलाइन फीडिंग का कार्य शुरू करा रहे हैं। मजदूरों ने कहा कि जब तक सभी मजूदरों के पंजीकरण की कार्यवाही नहीं पूरी हो जाती वे यहां से नहीं हटेंगे। विभागीय सूत्रों की माने तो पिछले तीन दिन में विभाग ने इनमें से करीब 350 मजदूरों का विवरण आनलाइन फीडिंग कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *