मतदाता की बिस्तर से गिरने के बाद हुई मौत

तेजपुर, असम के तेजपुर केंद्रीय कारागार के हिरासत शिविर में एक ‘डी’ (संदिग्ध) मतदाता की बिस्तर से गिरने के बाद मौत हो गई।

जेल प्राधिकारियों ने यहां रविवार को बताया कि वासुदेव विश्वास (58) को रविवार को कनकलता सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।  असम में ‘डी’ मतदाता वे होते हैं जो अपनी भारतीय नागरिकता के पक्ष में सबूत नहीं पेश कर पाते।  सोनितपुर के पुलिस अधीक्षक संजीत कृष्णन ने बताया कि विश्वास 2016 से हिरासत शिविर में था।

उन्होंने बताया कि उसका उसके ‘डी’ मतदाता दर्जे के संबंध में एक विदेशी न्यायाधिकरण में मुकदमा चल रहा था। कृष्णन ने बताया कि विश्वास अस्थमा से पीड़ित था और इसके लिए उसका उपचार चल रहा था। उसे पहले उपचार के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कृष्णन ने बताया कि विश्वास का शव रुपाही भेजा गया है। विश्वास रुपाही का रहने वाला था।

Related Articles

Back to top button