Breaking News

मथुरा में यमुना लाल निशान से ऊपर,परिक्रमा मार्ग में जलभराव

मथुरा, मथुरा में बारिश का कहर बढ़ने से यमुना में पानी का स्तर एक बार फिर से बढ़ने लगा है जिसके कारण निचले इलाकों में बसे लोग एक बार फिर से बाहर आने को मजबूर हैं।

आधिकारिक सूूत्रों ने बताया कि मथुरा में पिछले 24 घंटों में 30 मिमी बारिश रिकार्ड की गई जो जुलाई में किसी एक दिन की हुई बारिश में सबसे अधिक है। अधिक बारिश होने के कारण यमुना का जलस्तर फिर से बढ़ने लगा है। शुक्रवार की शाम खतरे के निशान से 16 सेमी ऊपर बह रही थी वहीं शनिवार को यह जलस्तर बढकर 166.31 मीटर हो गया जब कि मथुरा में प्रयाग घाट पर खतरे का निशान 166 मीटर पर है।

लगातार तेज बारिश होने के कारण गोकुल बैराज से आगरा की ओर डिस्चार्ज 99119 क्यूसेक पानी छोड़ने के बावजूद जलस्तर कम होने की जगह बढ रहा है। वृन्दावन परिक्रमा मार्ग में कालीदह , कुभ क्षेत्र में अभी बाढ का पानी भरा हुआ है।