भोपाल, मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के आज 2579 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 105644 हो गयी है। वर्तमान में एक्टिव केस बढ़कर 22300 हो गए हैं।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 20583 सैंपल की जांच में 2579 व्यक्ति संक्रमित पाए गए और संक्रमण की दर 12़ 5 प्रतिशत रही। सबसे अधिक संक्रमित इंदौर जिले में 393, भोपाल जिले में 272, जबलपुर में 243 और ग्वालियर में 195 मिले। हालाकि इन दिनों राज्य के सभी 52 जिलों में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
बुलेटिन के अनुसार कुल संक्रमितों 105644 में से 81374 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। इसके अलावा 1970 को अपनी जान गंवाना पड़ी। अब शेष 22300 लोगों का उपचार चल रहा है। आज स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या 2216 है।
राज्य में सबसे अधिक एक्टिव केस इंदौर जिले में 4055 हैं। इसके अलावा ग्वालियर में 2020, भोपाल में 1791 और जबलपुर में 1224 एक्टिव केस हैं। राज्य में सबसे अधिक मौत के मामले इंदौर जिले में 499 दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा भोपाल जिले में 358, ग्वालियर जिले में 103 और जबलपुर जिले में 124 लोगों को बचाया नहीं जा सका।
राज्य में कोेरोना संक्रमण का प्रकोप झेलते हुए नागरिकों को पूरे छह माह हो गए हैं। राज्य का पहला प्रकरण 20 मार्च को जबलपुर जिले में आया था। इसके बाद इंदौर और भोपाल में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़े और दो तीन माह बाद सभी जिले कोरोना की चपेट में आ गए।