Breaking News

मनीष पॉल की वेबसीरीज रफूचक्कर का टीजर और पोस्टर रिलीज

मुंबई, बॉलीवुड अभिनेता मनीष पॉल की वेबसीरीज रफूचक्कर का टीजर और पोस्टर रिलीज कर दिया गया है।

जियो स्टूडियोज की वेब सीरीज रफूचक्कर का आज टीज़र और पोस्टर रिलीज़ कर दिया है। रफूचक्कर से ओटीटी स्पेस में डेब्यू करनेवाले अभिनेता मनीष पॉल इसमें एक ठग की दिलचस्प किरदार में नजर आनेवाले है। यह वेब सीरीज़ 15 जून को जियो सिनेमा पर रिलीज़ होगी। टीजर में मनीष पॉल की अविश्वसनीय बहुमुखी प्रतिभा झलकती है । वह फिटनेस विशेषज्ञ से लेकर एक मोटे बूढ़े व्यक्ति तक, एक पंजाबी वेडिंग प्लानर से लेकर और कई किरदार के लिए अपने लुक्स से आश्चर्यचकित करने के लिए तैयार है।

ज्योति देशपांडे, अर्जुन सिंह बरन, कार्तिक डी निशंदर द्वारा निर्मित, रितम श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित रफूचक्कर में प्रिया बापट, अक्षा परदसनी, सुशांत सिंह और शिरीन सेवानी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com