नयी दिल्ली, 18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू होने पहले संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू रविवार शाम अचानक राज्यसभा में विपक्ष के नेता तथा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलने उनके आवास पर पहुंचे।
कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि किरण रिजिजु ने मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके यहां 10 राजाजी स्थित आवास पर मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक बातचीत हुई।
18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से शुरू होगा जिसमें दो दिन तक नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी और फिर 26 जून को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। समझा जाता है कि दोनों नेताओं ने लोकसभा में अध्यक्ष के चुनाव को लेकर भी बातचीत में विचार विमर्श किया।