Breaking News

मस्जिद में बम विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 95

पेशावर, पाकिस्तान में पश्चिमोत्तर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पेशावर में पुलिस लाइन परिसर स्थित मस्जिद में हुए आत्मघाती हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 95 हो गई है जबकि 221 अन्य घायल हुए हैं।

खैबर पख्तूनख्वा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मुहम्मद आजम खान ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एक आत्मघाती हमलावर ने कड़ी सुरक्षा वाले पुलिस परिसर में स्थित मस्जिद में खुद को उड़ा लिया। यह घटना सोमवार को दोपहर करीब एक बजे जोहर की नमाज के दौरान हुई , जिससे उस समय नमाज अदा कर रहे लोगों पर छत गिर गई।

कार्यवाहक मुख्यमंत्री ने खुलासा किया कि इस कृत्य के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान के लिए एक जांच समिति का गठन किया गया है।

रेस्क्यू 1122 के प्रवक्ता ने कहा कि मस्जिद के मलबे से शवों को निकालने का बचाव अभियान समाप्त हो गया है।

सूत्रों के मुताबिक विस्फोट की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को भेज दी गई है। सुरक्षा खामियों की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन किया गया है।

जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक घटनास्थल पर मिले सबूतों से संकेत मिलता है कि यह एक आत्मघाती हमला था।

रिपोर्ट के मुताबिक, खंभे गिरने से छत गिर गई, जिससे काफी नुकसान हुआ है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com