नयी दिल्ली, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मृत्यु के मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) करेगी।
सीबीआई सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार के अनुरोध पर जांच की स्वीकृति प्रदान की है। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने सिफारिश के आधार पर जांच से संबंधित एक अधिसूचना भी जारी कर दी।
देश के साधुओं के सबसे बड़े मानेजाने वाले संगठन के अध्यक्ष रहे महंत गिरी का शव सोमवार को उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के बाघंबरी मठ में फांसी पर लटकता मिला था।