![](https://news85.in/wp-content/uploads/2020/05/acident-x.jpg)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि बकेवर इलाके के महेवा के पास दिल्ली से प्रयागराज महाकुंभ जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में करीब 40 श्रद्धालु घायल हो गए। ड्राइवर को नींद आ जाने के कारण बस आगे चल रहे ट्रक से जा टकराई। घायलों में चार श्रद्धालुओं की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है।
हादसे में घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। प्राइवेट बस बीती रात्रि 9 बजकर 30 मिनट पर दिल्ली से प्रयागराज के लिए निकली थी। श्रद्धालुओं के मुताबिक बस ड्राइवर को नींद आ जाने के कारण यह हादसा हुआ। बस में यात्रा कर रहे सभी श्रद्धालु दिल्ली के निवासी है।