मुंबई, देश में कोरोना महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामलों में 157 की वृद्धि होने से इनकी संख्या सोमवार को बढ़कर 53,113 पहुंच गयी।
राज्य में इस दौरान संक्रमण के सर्वाधिक (पूरे देश में) 5,210 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 21,06,094 पहुंच गयी है। इससे पहले रविवार को 6,971 मामले, शनिवार को 6,281 नये मामले तथा शुक्रवार काे 6,112 मामले सामने आये थे।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसी अवधि में 5,035 मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 19,99,982 हो गयी है तथा 18 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 51,806 तक पहुंच गया। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 94.96 फीसदी पर ही स्थिर रही जबकि मृत्यु दर 2.47 प्रतिशत है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र देश में कोरोना संक्रमण, इसकी चपेट में आने के बाद कुल स्वस्थ होने वाले और इस वायरस से होने वाली मौत के मामले में पहले स्थान पर है।