गाजियाबाद, उत्तरप्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि महिलाओं में शिक्षा का स्तर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी निजी राय है कि महिलाओं को आरक्षण मिले।
उन्होंने आंकड़ों को जिक्र करते हुए कहा कि एक वर्ष के दौरान प्रदेश भर की 25 युनिवर्सिटी में आयोजित दीक्षांत समारोह में दीक्षित किए गये छात्र-छात्राओं में जहां 60 प्रतिशत लड़के थे वहीं दीक्षा पाने वालों में 40 प्रतिशत लड़कियां थीं जिससे यह स्पष्ट हो रहा है कि देश में महिलाओं को शिक्षित करने के प्रति जागरूकता आ रही है।
उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल आकर मेडल पाने वालों में 65 से 70 प्रतिशत लड़कियां रहीं। उन्होनें कहा कि दीक्षांत समारोह में अब विश्वविद्यालय अपने क्षेत्र के अनुसार वेशभूषा का प्रयोग कर रहे हैं जबकि गाउन हमें अंग्रेजी शासन की याद दिलाता है।