नई दिल्ली, युवा मामले एवं खेल मंत्री विजय गोयल ने कहा कि महिला खिलाड़ियों की समस्याओं के समाधान हेतु संयुक्त सचिव की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वुमन एंड स्पोर्ट्स इन इंडिया विषय पर आधारित एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा कि इस उच्च स्तरीय समिति के अन्य सदस्यों में एथलीट, वकील और महिला खेल पत्रकारों सहित मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे।
गोयल ने कहा कि उनका मंत्रालय पुरुष और महिला खिलाड़ियों दोनों के लिए समान सहायता और प्रोत्साहन प्रदान करता है और दोनों के प्रशिक्षण सुविधाओं में कोई लिंग भेदभाव नहीं होता। खेल मंत्री ने कहा कि यौन शोषण पर उनका मंत्रालय शून्य-सहनशीलता नीति पर काम करता है। उन्होंने कहा कि भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने अपने स्पेशल एरिया गेम योजना के तहत 1862 खिलाड़ियों को प्रशिक्षण प्रदान किया है, जिसमें 807 महिला खिलाड़ी शामिल हैं।