महेंद्र सिंह धोनी की मौजूदगी में झारखंड रणजी टीम पहली बार सेमिफाइनल में

dhoni04 वडोदरा, महेंद्र सिंह धोनी की देखरेख में खेल रही झारखंड टीम ने हरियाणा को  चौथे ही दिन पांच विकेट से हराकर रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहली बार जगह बना ली है। लेफ्ट आर्म स्पिनर शाहबाज नदीम  की घातक गेंदबाजी और इशान किशन की 86 रन की बेहतरीन पारी से झारखंड ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। झारखंड को मैच जीतने के लिए 176 रन का लक्ष्य मिला जो उसने 30.2 ओवर में पांच विकेट पर 178 रन बनाकर हासिल कर लिया। इशान किशन ने तूफानी पारी खेलते हुए मात्र 61 गेंदों में नौ चौके और छह छक्के उड़ाकर 86 रन ठोके और झारखंड को यादगार जीत दिलाई।

इशान की पारी का आलम यह था कि झारखंड ने 24वें ओवर तक 139 रन बना लिये थे। इसके बाद तो झारखंड का काम आसान हो गया। ओपनर आनंद सिंह ने 27, पहली पारी के शतकधारी विराट सिंह ने 21, सुमित कुमार ने 18 और कौशल सिंह ने नाबाद 12 रन बनाए। युजवेंद्र चहल ने 43 रन पर दो विकेट और संजय पहल ने 36 रन पर दो विकेट लिये।

इससे पहले हरियाणा ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 146 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पारी 262 रन पर समाप्त हो गयी। शाहबाज नदीम ने 78 रन पर चार विकेट लेकर मैच में 11 विकेट पूरे किये। उन्होंने पहली पारी में 79 रन पर सात विकेट लिये थे। समर कादरी ने 75 रन पर तीन विकेट लिये। नाबाद बल्लेबाज शिवम चौहान ने 22 रन से आगे खेलते हुए 43 रन और चैतन्य बिश्नोई ने 33 रन से आगे खेलते हुए 52 रन बनाए। संजय पहल ने 29, हर्षल पटेल ने 25 और युजवेंद्र चहल ने 25 और युजवेंद्र चहल ने 12 रन बनाये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button