मां के पेट के अंदर हुई जुड़वे बच्चों की लड़ाई,देखें वीडियो…

नई दिल्ली,गर्भ में पल रहे जुड़वा बच्चे हमशक्ल होंगे या नहीं. उनकी आदतें एक जैसी होंगी या अलग-अलग. लेकिन क्या आपने कभी मां के गर्भ के अंदर बच्चों को लड़ते देखा है? दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं.
ये बैंक घर खरीदारों को दे रहा है इतने लाख रुपये का डिस्काउंट
मंदिर में भजन गाता है ये कुत्ता, हैरान कर देगा वीडियो
इस वीडियो में मां के गर्भ में जुड़वा बच्चों के बीच लड़ाई हो गई. बच्चों की ये लड़ाई अल्ट्रासाउंड में साफ दिखाई दे रही है. इसी लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. यह वीडियो चीन का है. यहां मां के पेट में दो बच्चियां लड़ाई करने लगीं. अल्ट्रासाउंड में दोनों बच्चियों को एक दूसरे पर मुक्के मारते देखा गया. पेट के अंदर ही दोनों ने लड़ाई शुरू कर दी.
दुनिया की सबसे खतरनाक चिड़िया को आया गुस्सा,अपने मालिक के साथ किया ये काम…
वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान…
रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन का ये वीडियो पिछले साल शेयर किया गया था. चार महीने की प्रेग्नेंट महिला ट्विंस बच्चों को जन्म देने वाली थी. पिछले साल यिनचुआन में एक क्लिनिक में उन्होंने अल्ट्रासाउंड कराया था. ये वीडियो ट्विंस बच्चों के पिता ने शूट किया था.
https://youtu.be/sS-4sWOgjCY