नई दिल्ली, माइक्रोमैक्स इंफरेमेटिक्स ने बुधवार को वीडियो रेंज का विस्तार करते हुए दो नए स्मार्टफोन वीडियो 3 और वीडियो 4 क्रमशः 5,749 रुपये और 6,249 रुपये में भारतीय बाजार में उतारे। दोनों ही डिवाइस में गूगल डूओ एप और रिलायंस जियो सिम प्रीलोडेड हैं। ये स्मार्टफोन 4जी-वीओएलटीई फीचर युक्त हैं और इनमें 5 इंच एचडी डिस्प्ले के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, एक जीबी रैम और 8 जीबी रोम है।
माइक्रोमैक्स इंफरेमेटिक्स के मुख्य विपणन अधिकारी सुभाजित सेन ने एक बयान में कहा, वीडियो रेंज स्मार्टफोन को भारतीय ग्राहकों की मांग को ध्यान में रखकर बनाया गया है। वीडियो 3 में 5 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा तथा 2 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है तथा इसमें 2,000 एमएएच की बैटरी लगी है। जबकि वीडियो 4 में 8 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा तथा 2 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है। वहीं, इसमें 4,000 एमएएच क्षमता की बैटरी लगी है।