मायावती ने की, रायबरेली के ऊंचाहार सामूहिक हत्याकांड की, सीबीआई जांच की मांग
July 12, 2017
लखनऊ, बसपा अध्यक्ष मायावती ने रायबरेली के ऊंचाहार क्षेत्र में बहुचर्चित सामूहिक हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। बहुचर्चित सामूहिक हत्याकांड में मारे गये लोगों के परिजनों से आज बहुजन समाज पार्टी का प्रतिनिधिमंडल मिला।
बसपा महासचिव और सांसद सतीशचन्द्र मिश्र के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और उनको हर प्रकार की मदद दिलाये जाने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमण्डल ने मृतकों के परिजनों से भेंट करने के बाद बसपा अध्यक्ष मायावती को वस्तुस्थिति से अवगत कराया।
सुश्री मायावती ने प्रदेश सरकार से मृतक परिवारों को समुचित सुरक्षा प्रदान करने तथा उचित आर्थिक मदद दिये जाने के साथ ही इस मामले की जाॅच केन्द्रीय जांच ब्यूरो से कराये जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि हत्यारों की मदद में प्रदेश के एक मंत्री की संलिप्तता दर्शायी जा रही है। उनका आरोप था कि मंत्री हत्यारों को बचाने के लिए निरन्तर बयान दे रहे हैं, जिसकी वजह से पुलिस से निष्पक्ष जाॅच की उम्मीद नहीं की जा सकती है।