Breaking News

मायावती ने दी दीपावली की बधाई और शुभकामनायें

लखनऊ,  बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने दीपावली के अवसर पर समस्त देशवासियों को बधाई व शुभकामनायें दी हैं। उन्होंने कहा कि यह पर्व लोगों के जीवन में खुशहाली लाये, वह ऐसी कामना करती हैं और इस पवित्र उद्देश्य की प्राप्ति के लिये संघर्ष जारी रखने का संकल्प भी दोहराती हैं।

चौंकाने वाला खुलासा-जानिये, समाजवादी पार्टी का रिमोट किसके हाथ मे है ?

आज के मुख्य समाचार

 बसपा नेता ने कहा कि लोगों की खुशहाली के लिये जरूरी है कि समाज में व्याप्त हर प्रकार की बुराई का अन्त हो तथा लोगों को न्याय मिले। इसके लिए केन्द्र और राज्य दोनों ही सरकारों को ईमानदारीपूर्वक, काफी गम्भीर होने की ज़रूरत है।

जानिये, लालू यादव ने क्यों कहा कि ‘वह ताज की बात करें तो तुम कामकाज की बात करना’ ?

आजम खान का बीजेपी पर बड़ा वार- गुलामी की निशानियों को ना मिटाना, राजनीतिक नपुंसकता है.

 मायावती ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि त्योहारों की खुशियों में लोगों को अपने ग़रीब तथा ज़रूरतमन्द पड़ोसियों आदि को भूलना नहीं चाहिये। उन्होंने कहा कि इस बात का ख़ास ख़्याल रखा जाना चाहिए कि इस त्योहार में कोई ग़रीब भूखा नहीं सोने पाये।

समाजवादी पार्टी मे मेयर के टिकट के लिये, राष्ट्रीय खिलाड़ी से लेकर पूर्व विधायक तक दावेदार

समाजवादी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी बनाने की ओर, अखिलेश यादव के बढ़ते कदम

 उन्होंने कहा कि इसके साथ ही सरकार को अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से यह सुनिश्चित करना होगा कि त्योहार शांति से संपन्न हो। मायावती ने गोवर्धन पूजा, भैया दूज व छठ पूजा के लिये भी लोगों को हार्दिक बधाई व शुभकामनायें दीं।

अखिलेश यादव ने घोषित की सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी, देखिये किसका कद बढ़ा, किसका घटा