Breaking News

मिट्टी में दबकर एक महिला की मौत चार घायल

कौशांबी, उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में आज तालाब से मिट्टी खोदते समय टीला ढह जाने से मिट्टी में दबकर एक महिला की मृत्यु हो गई जबकि चार घायल हो गई ।

पुलिस उपाधीक्षक अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि कोखराज थानाक्षेत्र के पश्चिम कशिया पश्चिम गांव में यह हादसा हुआ। इस ही गांव की नत्थी देवी (40) अन्य कुछ महिलाओं के साथ घर की लिपाई पुताई के लिए पीली मिट्टी खोदने के लिए गई हुई थी। महिलाएं खोह में घुसकर मिट्टी खोद रही थी इस दौरान अचानक ऊपर से मिट्टी का टीला ढह गया जिसमें 5 महिलाएं दब गई।

टीला ढहते ही मची चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा होकर मिट्टी को हटाकर महिलाओं को बाहर निकाला। इस दौरान नत्थी देवी की मृत्यु हो गई जबकि उसके साथ की 04 महिलाए घायल हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घर सभी महिलाओं इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है। मृतका के शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com