मिहिका यादव और नितिन बने एशियाई जूनियर चैंपियन

पुणे, भारतीय खिलाड़यिों में नितिन कुमार सिन्हा और मिहिका यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां अपने अपने फाइनल मैच जीतते हुए महाराष्ट्र लॉन टेनिस संघ द्वारा आयोजित एचसीएल एशियाई जूनियर टेनिस चैंपियनशिप में क्रमशः लड़कों और लड़कियों के वर्ग के खिताब जीत लिये। श्री शिव छत्रपति स्पोट्र्स कांप्लेक्स में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में नितिन ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया।
उन्होंने सेमीफाइनल में शीर्ष वरीय सिद्धांत बंतिया को हराया था जबकि खिताबी मुकाबले में उन्होंने मलेशिया के क्रिस्टियन ङ्क्षचन को कड़े संघर्ष में 6-4, 4-6, 6-2 से पराजित किया। लड़कियों के वर्ग में मिहिका ने भी बेहतरीन लय जारी रखते हुए फाइनल में शीर्ष वरीय महक जैन को लगातार सेटों में 6-3, 6-3 से पराजित किया। मिहिका ने फाइनल में महक को कोई मौका नहीं दिया और शानदार अंदाज में इस मैच को निपटाते हुए खिताब अपने नाम किया।ं