Breaking News

मीडिया पर प्रतिबंध देश को दूसरे आपातकाल की तरफ ले जाएगा- डीएमके

karunanidhi_thmni_1540750fचेन्नई,  एनडीटीवी इंडिया पर प्रतिबंध को लेकर सरकार की आलोचना करने वाले विरोधी दलों में डीएमके भी शामिल हो गया है। डीएमके ने पठानकोट हमले की कवरेज को लेकर एनडीटीवी इंडिया पर सरकार की तरफ से लगाए एक दिन के प्रतिबंध के फैसले पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

पार्टी अध्यक्ष एम करुणानिधि ने कहा कि मोदी सरकार की कार्रवाई उन्हें देश में लगे आपातकाल की याद दिलाती है जब डीएमके के मुखपत्र मुरासोली में उनके एक लेख पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। करुणानिधि ने कहा अगर केंद्र सरकार ऐसी कार्रवाई को जारी रखेगी तो ये देश को दूसरे आपातकाल की तरफ ले जाएगा। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए और उन्हें वादा करना चाहिए कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कोई खतरा नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *