Breaking News

मुंबई को 163 पर ऑलआउट करने के बाद दो विकेट पर 114 रन बना कर मजबूत स्थिति मेें गोवा

अहमदाबाद, लक्ष्य गर्ग (46 रन पर छह विकेट) और अमित यादव (47 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत गोवा ने यहां रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप डी मैच के पहले दिन शनिवार को शक्तिशाली मुंबई को 52.4 ओवर में महज 163 रन पर ऑलआउट कर दिया और फिर सलामी बल्लेबाज अमोघ सुनील देसाई के नाबाद अर्धशतक और सुयश प्रभुदेसाई की 40 रन की पारी से पहले दिन के खेल तक 33 ओवर में दो विकेट पर 114 रन बना लिए। अमोघ जहां सात चौकों की मदद से 106 गेंदों पर 51, वहीं कप्तान स्नेहल सुहास कौथंकर दो चौकों के सहारे 25 गेंदों में 16 रन पर खेल रहे हैं। सुयश सात चौकों की मदद से 45 गेंदों पर 40 रन बना कर आउट हुए। मुंबई की तरफ से धवल कुलकर्णी और मोहित अवस्थी को एक-एक विकेट मिला।

दो शतकाें से पंजाब ने पहले दिन बनाया 368 का मजबूत स्कोर

नयी दिल्ली, (वार्ता) मंदीप सिंह (130) और विकेटकीपर अनमोल मल्होत्रा (100) के शानदार शतकों से पंजाब ने यहां रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप एफ मैच के पहले दिन गुरुवार को हरियाणा के खिलाफ 88 ओवर में पांच विकेट पर 368 रन का मजबूत स्कोर बना लिया। 43 के स्कोर पर दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट खोने के बाद मंदीप और अनमोल ने न केवल पारी को संभाला, बल्कि बड़ा स्कोर बना कर टीम को मजबूत स्थिति में खड़ा किया। मंदीप 13 चौके और दो छक्के लगा कर 222 गेंदों में 130 रन बना कर क्रीज पर मौजूद हैं, जबकि अनमोल 14 चौकों और दो छक्कों की मदद से 128 गेंदों में 100 रन बना कर आउट हुए। हरियाणा के लिए अंशुल कम्बोज और अजीत चहल ने दो-दो और कप्तान हिमांशु राणा ने एक विकेट लिया।