मुंबई, बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने शहर में कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रॉन संक्रमण के बढ़ने के बाद बच्चों के टीकाकरण के लिए ‘ब्लू प्रिंट’ (खाका) तैयार किया है।
बीएमसी सूत्रों ने कहा कि शुक्रवार को मुंबई में ओमिक्रॉन से संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गयी है। इसी के मद्देनजर हमने दो से 18 साल के आयुवर्ग के बच्चों के लिए ‘ब्लू प्रिंट’ तैयार किया है।
नगर निगम ने शहर के बच्चों के टीकाकरण के लिए 250 केन्द्रों की व्यवस्था की हैं और हमें जैसे ही भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद से इसकी मंजूरी मिलेगी वैसे ही एक सप्ताह के भीतर सभी केन्द्रों पर निगम टीकाकरण की शुरुआत करेंगी। हमने 18 साल से कम आयुवर्ग के बच्चों के लिए तकरीबन 35 लाख डोज की व्यवस्था की है।
उन्होंने कहा कि पहली डोज के बाद दूसरी डोज 28 दिन बाद दी जाएगी और तीसरी डोज 56 दिन में दी जाएगी। इस बीच पुणे के सीरम इंस्टिट्यूट ने बच्चों के लिए करीब 200 करोड़ डोज पहले से तैयार कर रखी हैं।