Breaking News

मुख्यमंत्री के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर

मुजफ्फरपुर,बिहार में मुजफ्फरपुर जिले की एक अदालत ने राज्य के लोगों को अपमानित करने के मामले में आज गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी एवं कांग्रेस नेता अल्पेश ठाकोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया।

अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी ;पश्चिमी मुजफ्फरपुर शबा आलम ने एक परिवाद पर संज्ञान लेते हुए आज मुख्यमंत्री श्री रुपानी एवं कांग्रेस विधायक श्री ठाकोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश कांटी थाने को दिया है।

उल्लेखनीय है कि जिले के कांटी थाना क्षेत्र निवासी और सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने दोनों नेताओं पर बिहारियों का अपमान करने का आरोप लगाते हुए अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में कुछ माह पूर्व एक परिवाद दायर किया था।