लखनऊ, समाजवादी पार्टी के बर्खास्त मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि नेताजी मुलायम सिंह के नेतृत्व मे समाजवादी पार्टी चुनाव मे जायेगी। उन्होने कहा कि जनता समाजवादी पार्टी के साथ है।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय मे प्रेस को संबोधित करते हुये शिवपाल सिंह ने कहा कि कुछ लोग समाजवादी पार्टी को तोड़ना चाहते हैं। मेरी बर्खास्तगी से कोई फर्क नही पड़ता है। उन्होने कहा कि नेताजी ने बड़ी मेहनत से पार्टी खड़ी की है। जनता समाजवादी पार्टी के साथ हैं। नेताजी मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व मे पार्टी चुनाव मे जायेगी।
समाजवादी पार्टी के बर्खास्त मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने बगैर राम गोपाल यादव का नाम लिये उन पर सीबीआई से बचने के लिये बीजेपी से मिल जाने का आरोप लगाया है। उन्होने कहा कि हमारी पार्टी के बड़े नेता सीबीआई से बचने के लिये बीजेपी से मिल गये हैं। उन्हे सीबीआई का डर सता रहा है।