Breaking News

मुलायम सिंह यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस- समझने वाले समझ गये………….

लखनऊ , समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की.जो लम्बे समय से कयास लगाए जा रहे थे कि मुलायम सिंह यादव नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं, लेकिन मुलायम सिंह यादव ने आज  साफ किया कि वह फिलहाल नई पार्टी का गठन नहीं कर रहे हैं.

  उम्मीद जताई जा रही थी कि प्रेस कांफ्रेंस में शिवपाल सिंह यादव भी उनके साथ मौजूद रहेंगे लेकिन इस दौरान वह नजर नहीं आए.  शिवपाल  यादव का मौजूद  न होना यह साफ जाहिर करता है की उनकी समाजवादी पार्टी से अहमियत खत्म हो चुकी है.

 मुलायम सिंह यादव ने आज  केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने तीन साल में कोई वादा पूरा नहीं किया. मोदी सरकार की नोटबंदी ने लोगों की कमर तोड़ दी.

 यूपी में कानून का शासन खत्म हो गया है. बीएचयू में लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं. यूपी सरकार की कथनी और करनी में बहुत फर्क है. गांव तो छोड़ लखनऊ में भी बिजली नहीं है. यूपी में योगी सरकार के बिजली के संबंध में सारे वादे फेल हो गए हैं.   उन्होंने कहा कि किसानों से कर्जमाफी के नाम पर छलावा हुआ है.