लोकसभा में असहिष्णुता पर हो रही विशेष चर्चा में हिस्सा लेते हुए कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि देश में मुसलमानों से ज्यादा गाय सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि गोवध को लेकर हो रही अनावश्यक चर्चा के चलते देश की छवि खराब हो रही है और बांग्लादेश के उनके एक मित्र ने उनसे कहा कि इसे लेकर इस्लामी कट्टरपंथी कह रहे हैं कि भारत में मुस्लिम से ज्यादा गाय सुरक्षित है।
इसके साथ ही थरूर ने संसद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान पटना में उनकी एक रैली में बम फटने पर उन्होंने बड़ी सूझबूझ का परिचय दिया और भगदड़ मचने जैसी बड़ी घटना होने से बचा लिया गया। लोकसभा में असहिष्णुता पर हो रही विशेष चर्चा में हिस्सा लेते हुए उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री के बारे में कुछ कहना चाहते हैं। इस पर सत्ता पक्ष के सदस्यों प्रतिवाद किया जिसपर थरूर ने कहा कि वह उनकी आलोचना में नहीं बल्कि प्रशंसा में कुछ कहने जा रहे हैं। थरूर ने कहा, पटना की उस चुनावी रैली में कुछ बम फटे। लेकिन नरेन्द्र मोदी ने यह आरोप नहीं लगाया कि उनकी रैली को खराब करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने रैली ऐसे चलने दी जिससे लोगों को लगा कि कुछ हुआ ही नहीं। इसके कारण वहां भगदड़ नहीं मची और एक बड़ी आपदा होने से बच गई। सदन में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में उन्होंने कहा कि मोदी ने रैली में यह कहा कि हिन्दू फैसला करें कि उन्हें मुसलमानों से लड़ना है या गरीबी से। मुसलमानों से भी उन्होंने यह सवाल किया। कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी ने तब उस घटना को प्रयोग लोगों को बांटने के लिए इस्तेमाल करने को प्रलोभन को हावी नहीं होने दिया थरूर ने हालांकि साथ ही आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी सबको साथ लेकर चलने की बात भूल गए।