Breaking News

मूसलाधार वर्षा ने शहर को किया तरबतर

अजमेर, राजस्थान के अजमेर में प्री मानसून की मूसलाधार बरसात ने आज सुबह शहर को तरबतर कर दिया।

सुबह सात बजे से काले बादलों , घनघोर घटाओं एवं तेज हवाओं के साथ बरसात का दौर शुरू हुआ, जो करीब एक घंटे तक चला। बाद में रुक-रुक कर भी बारिश होती रही , जिससे सुबह जनजीवन अस्तव्यस्त रहा । शहर के करीब करीब सभी क्षेत्रों में बूंदाबांदी चल रही है । आज शादियों का दिन भी है , शादियों के समारोह स्थल भी जलमग्न हो गए हैं। शहर की निचली बस्तियों में पानी भरा है और सड़कों पर भी बरसात के बाद गंदगी का आलम दिखाई दे रहा है जिसने अजमेर नगर निगम की सफाई व्यवस्था की पोल भी खुल गई है।

रविवार को भी संभाग के अजमेर, भीलवाड़ा, और टोंक जिले में प्री मानसून की अच्छी बरसात ने जहां लोगो को गर्मी से राहत दिलाई है वहीं मौसम भी सुहाना हो गया।