मुंबई, बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना और परिणीती चोपड़ा की फिल्म मेरी प्यारी बिंदु का टीजर आज रिलीज हो गया। फिल्म निर्माता व अभिनेता करण जौहर ने इसे खुद सोशल मीडिया पर साझा किया। फिल्म में परिणीती ने अपनी आवाज में एक रोमांटिक गीत भी गाया है। गाने के बोल हैं माना के हम यार नहीं। गाने के बोल लिखे हैं कौसर मुनीर ने और संगीत दिया है सचिन-जिगर ने।
बता दें कि यशराज बैनर के तले बन रही इस फिल्म में परिणीति एक गायिका की भूमिका में नजर आने वाली हैं और आयुष्मान फिल्म में अभिमन्यु नाम का किरदार निभा रहे हैं जो कि एक लेखक है। वैसे पहली बार पहली बार है जब आयुष्मान खुराना के साथ परिणीति चोपड़ा की जोड़ी बड़े परदे पर नजर आने वाली हैं। फिलहाल टीजर में दोनों की केमेस्ट्री काफी अच्छी लग रही है। फिल्म के प्रड्यूसर मनीष शर्मा हैं। कहानी की शुरुआत में आयुष्मान यादों के फ्लैश बेक में जाते हुए दिखाई देते हैं और परिणीती चोपड़ा को याद करते हैं।