मेरी बीजेपी मे जाने की खबर प्रायोजित, परिवार को एक करने मे लगा हूं-शिवपाल यादव

नई दिल्ली, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री शिवपाल यादव ने कहा है कि मेरी बीजेपी या जेडीयू मे जाने की खबर प्रायोजित है। मै तो अपने बिखरे हुये परिवार को एक करने मे लगा हूं।

अमित शाह का ”मिशन यादव”, बीजेपी कार्यकर्ता सोनू यादव के घर भोजन कर हुआ शुरू

यूपी मे 27 एआरटीओ के हुये तबादले, देखें पूरी सूची

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मिलने दिल्ली आये शिवपाल यादव ने कहा कि मेरे खिलाफ ये सारी खबरें मीडिया मे प्रायोजित करवायी जा रहीं हैं। मेरी बीजेपी या जेडीयू मे जाने की खबरें उड़ाकर मेरी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। उन्होने कहा कि हम कहीं नही जा रहें हैं, हम सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे।

योगी सरकार ने, 3 आईपीएस और 44 एडिशनल एसपी बदले

भारतीय राजनीति मे परिवारवाद क्यों ? कैसे ? और कितने हैं राजनैतिक परिवार?

शिवपाल यादव ने कहा कि मेरा प्रयास ये है कि मै फिर से अपने परिवार को एक कर लूं, मै एक बार फिर परिवार को जोड़ने की कोशिश कर रहा हूं। अगर हमारा परिवार एक हो गया तो फिर हमे कोई नही हरा सकता है।

जेटली को इस्तीफ़ा देने से मैंने रोका, अब नेताजी से करूंगा बात-शिवपाल यादव

हां, हम बैकवर्ड हैं, लेकिन सोच और काम में, आप से ज्यादा फॉर्वर्ड-अखिलेश यादव

शिवपाल यादव कल  सपा के दो एमएलसी  यशवंत सिंह व बुक्कल नवाब के इस्तीफे के बाद मधुकर जेटली का इस्तीफा रोकने मे कामयाब रहे थे। इसके बाद वह ताजा राजनैतिक हालात पर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से चर्चा करने के लिये नई दिल्ली आ गये। शिवपाल यादव के मुलायम सिंह यादव से मिलने के बाद से ही मीडिया मे उनके बीजेपी या जेडीयू मे जाने की खबर वायरल हो गईं। जिस पर उन्हे आज मीडिया के सामने आकर उनके बीजेपी या जेडीयू मे जाने की खबर  का खंडन करना पड़ा।

Related Articles

Back to top button