लखनऊ,बीएसपी के पूर्व नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि मेरे पार्टी छोड़ते ही बसपा तीसरे नंबर पर आ गयी है. उन्होने कहा कि मेरे कारण मायावती जबर्दस्त दबाव मे हैं. मायावती ने कांशीराम और अंबेडकर के सिद्धांतों के साथ गद्दारी की है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने मायावती पर जमकर हमला बोलते हुये कहा कि बीएसपी सिद्धांतों से हट गई है. मायावती ने पैसा लेकर टिकट देने की परंपरा शुरु कर दी है. ऊंची जाति के लोगों को टिकट 10 करोड़ रुपये तक मे बेची जाती है. डेढ़ से 2 करोड़ रुपये तक SC और ST के लिए टिकट का दाम है. मौर्य ने कहा कि बाबा साहब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर और बसपा संस्थापक कांशीराम के मिशन के साथ गद्दारी और उसकी हत्या करने वाली मायावती विभिन्न चुनावों के लिये पार्टी का टिकट मांगने वाले लोगों से लिये गये धन का ब्यौरा देने के लिये एक श्वेतपत्र जारी करें।
मौर्य ने बेबाकी के साथ कहा कि मायावती अपने मुताबिक कानून बनाती हैं और तोड़ती हैं. उन्होने कहा कि हमने हमेशा दलित-पिछड़ों की बात की है. जितना जनाधार मायावती का है उतना मेरा भी है. मायावती की आज की बैठक में 48 विधायक मौजूद थे . स्वामी प्रसाद मौर्य ने दावा किया है कि कुछ विधायक मेरे संपर्क में थे. मौर्य ने यह भी दावा किया है कि मायावती या तो दुरुस्त हो जाएंगी, पटरी पर आएंगी या राजनीति छोड़ देंगी. मेरे इस्तीफे के बाद चुनाव से पहले लड़ाई में बीएसपी नंबर तीन पर चली गई है.
पूर्व बसपा नेता ने कहा कि वह किस पार्टी में जाएंगे फिलहाल ये फैसला नहीं लिया है. हमने प्रमुख कार्यकर्ताओं को बुलाया है, उनकी राय लेंगे.