Breaking News

मैराडोना का मैच ऑफ यूनिटी अब 5 अक्टूबर को

 

कोलकाता,  अर्जेटीना के महान फुटबाल खिलाड़ी डिएगो मैराडोना के मैच ऑफ यूनिटी का आयोजन अब 2 अक्टूबर की बजाय 5 अक्टूबर को होगा। मैच के आयोजकों ने इस बात की जानकारी दी। इस मैच में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी खेलेंगे। कार्यक्रम के शीर्ष प्रायोजक धौलाईवाला समूह के संस्थापक विवेक कुमार अग्रवाल ने कहा, इस निर्णय को प्रासंगिक अधिकारियों तक पहुंचा दिया गया है।

मुहर्रम और दुर्गा पूजा विसर्जन के लिए आवश्यक विशाल बंदोबस्त के कारण इस मैच की तारीख बदली गई है। अब मैच एक छोटे स्थान पर होगा जिसमें केवल निमंत्रण द्वारा ही प्रवेश मिलेगा। मैराडोना शहर में 2 अक्टूबर को आएंगे। यह मैच पश्चिम बंगाल के बारासात में स्थित आदित्य स्पोर्ट्स अकादमी मे होगा।