मै नही बन रहा भारत का राष्ट्रपति – अमिताभ बच्चन

amitabh bachchan1मुंबई, फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा है कि मै भारत का राष्ट्रपति बनने की इच्छा नही रखता हूं। यह शत्रुघ्न बाबू का मजाक है।
फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन का आज 74 वां बर्थडे है। कुछ दिन पहले सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था कि अमिताभ बच्चन को देश का प्रेसिडेंट बनाना चाहिए।भारत का राष्ट्रपति बनने की अटकलों पर उन्होने कहा कि  मैं भारत का राष्ट्रपति बनने की इच्छा नही रखता हूं। ऐसा होने वाला नहीं है। यह शत्रुघ्न बाबू मजाक करते हैं। यह उनका बचपना है। ऐसा होगा नहीं।
 अमिताभ बच्चन ने कहा कि केक की प्रथा हमने बंद करवाने को कहा है, क्योंकि मुझे पता नहीं ये केक क्यों लाया जाता है? मोमबत्तियां क्यों लगाई जाती हैं? जलाने के बाद कहते हैं कि इसे फूंककर बुझा दो, फिर एक कत्लनुमा चाकू आ जाता है। आजकल एक नई प्रथा शुरू हुई है। जब सब कांड हो जाता है, तब एक और कांड होता है। केक लेकर पोत देते हैं मुंह पर।

Related Articles

Back to top button